कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (Senior Congress leader P Chidambaram Missing ) पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। चिदंबरम लापता हो गए हैं, सीबीआई (CBI) उन्हें ढूंढ रही है और इस मामले पर पूरे देश में हंगामा हो रहा है। सीबीआई लगातार उनके घर की रैकी कर रही है। मंगलवार दोपहर से ही उनकी गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। उनकी अग्रिम जमानत की याचिका भी खारिज कर दी गई है। इसके बाद चिदंबरम के वकील एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Former Union Minister Kapil Sibal) ने जस्टिस एनवी रमना की अदालत में अर्जी दी है।